About Us

Kv Hearing Aids Agency, का Dr. D.V. Singh (Speech & Hearing Specialist) ने उत्तराखंड के द्वाराहाट में 1 जनवरी, 2025 से प्रारंंभ कर दिया गया है। यहां पर कान की जांच, कान की मशीनें एवं घरेलू सामान्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण मिलते हैं। इसके साथ-साथ यहां पर जिन बच्चों को बोलने की समस्या, जैसेः- हकलाना, तुतलाना, कम बोलना, अधिक बोलना, अस्पष्ट स्पीच, होती है। ऐसे बच्चों की स्पीच थेरापी की जाती है एवं ENT Check-up भी किया जाता है। यहां पर ये सेवाएं इस उद्देश्य से प्रारंभ की गई हैं कि यहां पर दूर-दूर तक ऐसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, यह क्षेत्र पहाड़ी होने के नाते यहां के ग्रामीण लोग इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए बड़े शहरों को जाने में असमर्थ होते हैं। मैं यहां पर लगभग 8 वर्षों से योगदा संथा द्वारा निःशुल्क मेडीकल कैम्प में निरंतर सेवाएं प्रदान कर रहा हूँ, उस दौरान मैंने देखा कि यहां पर ये सुविधाएं दूर-दूर तक नहीं हैं और मैंने ऐसी सेवाएं प्रारंभ करने का फैसला ले लिया । 

जिस किसी को इन सुविधओं का लाभ लेना हो तो वे मेरी इस website: www.kvhearingaids.com पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं, सुनने बोलने की समस्या के साथ-साथ हम ऐसे बच्चों को भी ये सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं जो मानसिक रूप से कमजोर होते हैं। इन बच्चों में निर्णय लेने, दैनिक कार्य करने, हिसाब-किताब में अक्षम, एवं मानसिक पक्षाघात से पीड़ित होते हैं। यहां इन बच्चों को शैक्षणिक अधिगम सामग्री (TLM) एवं थेराप्यूटिक सहायक सामग्री (THM) भी उपलब्ध कराई जाती हैं। ये सेवायें उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं-

 

Scroll to Top